सुहाग रात पे बीवी पति से बोली :-“देखो, प्लीज मेरे पास मत आना” 😞
पति :- परन्तु क्यों? 😥
पत्नी :- मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी।
🤣🤣🤣🤣🤣
वकील: तुम्हारे पति की मौत
कैसे हुई?
महिलाः जहर पीने से।
वकील: फिर ये चोट के निशान
कैसे हैं?
महिला: पीने से मना कर रहे थे
ना !
😝😝😂😂😂😂
एक डॉक्टर शायरी के मूड में था,
अब देखिये उसने दवाईयां कैसे लिखी
कैसे समझाया अपने मरीज को…
….
दिल बहला के मोहब्बत को न धमाल करें,
सीरप को अच्छी तरह हिला के इस्तेमाल करें..
….
दिल मेरा टुट गया उठी जब उसकी डोली,
सुबह, दोपहर, शाम बस एक – एक गोली…
….
लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखे,
तमाम दवाईयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें…
😂😂😂😂😂😂😂😂
संता इंटरव्यू देने जाता है..
इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का
अनुभव है?
संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो
पर ट्राई नहीं किया,
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर
है…!!
😝😝😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।