पप्पू जब भी कपडे धोने लगता तब बारिश हो जाती
एक दिन धूप निकल आयी तो पप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया
रास्ते में ही बादल गर्जने लगे
पप्पू आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था
😂😂😂😂
बॉस – आपकी शादी हो गयी?
सरदार – हाँ जी, १ लड़की से हुई है,
बॉस – शादी तो लड़की से ही होती है,
सरदार – ना जी मेरी बहन कि तो लड़के से हुई थी !!!
😆😆😆😆😆😆
पप्पू की नौकरी चली गई…
पप्पू रोज बॉस के घर के बाहर potti कर आता…
बॉस:- ये क्या हरकत है..??
पप्पू:-
ये बताना चाहता हूं कि..
भूखा नहीं मर रहा हूं…!!
😝😝😝😝😝😝
मारवाड़ी हाथ में ब्लेड मार रहा था …
बीवी: यह क्या कर रहे हो जी?
मारवाड़ी: Dettol की शीशी टूट गयी है,
कहीं dettol बर्बाद न हो जाए,
ला तेरी ऊँगली भी काट दूँ.!
🤪😝🤪😝🤪😝
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।