T20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका का सफर सुपर 12 में ही थम गया. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला हारते ही टीम के घर वापसी का टिकट कट गया. लेकिन, सिर्फ इतने पर ही इस टीम की मुश्किलें कम नहीं हुई. इसके बाद श्रीलंकाई टीम के एक खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलका को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि श्रीलंकाई टीम बगैर गुनाथिलका के ही घर वापस लौटी है. गुनाथिलका को सिडनी में गिरफ्तार किया गया.
टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने अपने सफर का अंत सुपर 12 में चौथे नंबर पर रहते हुए खत्म किया. उसके हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें भी इंग्लैंड पर श्रीलंका की हार और जीत से जुड़ी थी.
ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंकाई क्रिकेटर गिरफ्तार
इंग्लैंड से हार के बाद दनुष्का गुनाथिलका के गिरफ्तारी की खबर से श्रीलंकाई क्रिकेट में हड़कंप मचा है. बता दें कि गुनाथिलका 3 हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और टीम में उनकी जगह फिर एशेन बनडारा ने ली थी. हालांकि, मुख्य टीम से बाहर होने पर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खुद से जोड़े रखने का फैसला किया था. मतलब वो ऑस्ट्रेलिया से घर वापस नहीं लौटे थे.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।