एक पागल बैठा अपने गालों पर तमाचे मार रहा
था।
एक सज्ज्न उसके पास आकर बोले- अरे भई पागल
है क्या, जो अपने ही हाथों से खुद को पीटे जा रहा
है।
पागल उठा और सज्जन के गालों पर तमाचे मारने
लगा।
😝😝😝😝😝
👌👉लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.
💃लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
🚶लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे.
😂😂😂😂😂
एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा
था
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर
रुक गया
और बोला:
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये
😝😝😝😝
एक ग़रीब आदमी बोला: – ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी!
अचानक यमदूत आया और बोला: – तुम्हारी जान लेने आया हूँ.
आदमी बोला: – लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक भी नही कर सकता?
😜😜😝😝😜😜😂😃😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।