मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???
😂😂😂😂😂
आलिया ने न्यूज पेपर में न्यूज पढ़ी, ‘पुलिस ने 80 किलोग्राम हीरोइन पकड़ी’
आलिया: शिट यार, सोनाक्षी पकड़ी गई!
😂😂😂😂😂
कर्मचारी : सर मैंने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक भी नहीं करवाया, फिर भी मेरे अकाउंट में गैस की 200 रुपए सब्सिडी आ गई।
….
बॉस : वह सब्सिडी नहीं है, तुम्हारा इंक्रीमेंट लगा है।
😂😂😂😂😂😂
बेटा : मुबारक हो मां। आज मेरी सात जन्म के लिए नौकरी लग गई है।
मां : अच्छा बेटा वह कैसे?
बेटा : क्योंकि मां मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया है।
😂😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।