चिंटू – पापा क्या आपको अंधेरे से डर लगता है?
पापा – नहीं
चिंटू – शेर से लगता है?
पापा – नहीं
चिंटू – तो बिजली से?
पापा – नहीं
चिंटू – तो आपके लिए पूरी दुनिया में सिर्फ
मम्मी ही सबसे ज्यादा डरावनी हैं?
😂😂😂😂😂
लड़का :आज जो मैंने किया है उससे तुम्हारा सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा
लड़की :अब और चौड़ा नहीं करना,पहले ही 32 का 36 हुआ है तेरे कारण
😂😂😂😂😂
दो आदमी अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति के मर जाने पर शोक-सभा मैं बैठे थे।
एक आदमी ने दूसरे आदमी से कहा – बेचारा पूरी जिंदगी एक-एक दाने को मोहताज रहा,
और किस्मत पलटी तो कहां आकर।
दूसरे आदमी ने पूछा – कहां आकर?
पहले आदमी ने बताया – जब कब्र खोदी जा रही थी तो जमीन में से सोने का मटका निकल आया।
😝😂😂😂😂😂
ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं।
मैनेजर ( खुश होकर ) – धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ।
ग्राहक – ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी।
😝😂😂😂😂😂
उडते हुए हवाई जहाज का चालक अचानक ही जोर से हंस पडा।
जब उससे हंसने का कारण पूछा गया तो वह बोला –
जब पागल खाने के अधिकारियों को पता चलेगा कि मैं वहां से भाग गया हूं तो वे बेचारे क्या सोचेंगे।
😝😂😂😂🤣🤣🤣
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।