दोस्त: भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त: अरे वाह, बधाई हो, कब?
दोस्त: मेरी दिसंबर 10 को और उसकी जनवरी 20 को…😁😂😂😁
वकील – “जब क़ातिल ने बंता को चाक़ू मारा, उस वक्त तुम कहां थे ?”
संता – “घटनास्थल से 23 फुट 5 इंच की दूरी पर… ”
वकील – “अच्छा ! क्या फीता डाल कर नापा था ?”
संता – “जी हाँ !”
वकील – “ऐसा करने की क्या जरूरत आन पड़ी थी ?”
संता – “क्योंकि मुझे विश्वास था कि अदालत में कोई न कोई मूर्ख मुझसे यह सवाल जरूर पूछेगा..!!!”
😝😂😂🤣🤣🤣
इंस्पेक्टर – “क्या तुमने भागते हुए क़ातिल को पकड़ लिया?”
हवलदार – “नहीं सर, पर उसकी उँगलियों के निशान ले आया हूँ !”
इंस्पेक्टर – “चलो ठीक है … कहां हैं निशान ?”
हवलदार – “सर, मेरे गालों पर !”
😝😂😂😂🤣🤣🤣
ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर-
बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
.
मुन्ना- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं,
ये बताओ कि pass कब होऊंगा।
😝😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।