fbpx
Sunday, March 26, 2023

दुबारा मैसेज किया तो मुहँ तोड़ दूंगी तुम्हारा 😠
😂😂

बहुत दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज उसका रिप्लाय आया 😍
.
.
बोली.. दुबारा मैसेज किया तो मुहँ तोड़ दूंगी तुम्हारा 😠
😂😂😂😂😂

बीवी न प्यार से पति का
सर दबाते हुए पूछा ?
शादी से पहले कौन दबाता
था?
पति बोला, शादी से पहले
सर दर्द होता ही नहीं था।
😂😂😂😂😂😂

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद
आपस में बिल देने पर उलझ पड़े
सब बोल रहे थे में बिल दूंगा
….
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर
लगाकर पहले आएगा वो
बिल देगा…
उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा
मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।
….
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार
कर रहा है…ये होती है दोस्ती
😁😁😁😂😂😂😂😂

पति पत्नी एक साथ घूम रहे थे
रास्ते मे गधा मिला
पत्नी को मजाक सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार है- नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना था
बोला- “”ससुर जी नमस्ते”
😂😂😂😂😂

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम