बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर आज 37 साल के हो गए हैं. 16 नवंबर 1985 को आदित्य का जन्म हुआ था.
आदित्य रॉय कपूर को उनकी फिल्म ‘आशिकी 2’ से पहचान मिली थी. एक्टर ने इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर लीड एक्टर कदम रखा था.
एक्टर पिछले काफी वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. लेकिन उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. आदित्य के फैंस को उनका हर अंदाज बेहद पसंद है.
क्या आप जानते हैं कि आदित्य रॉय कपूर को एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी नहीं थीं. उन्हें हमेशा से क्रिकेटर बनना था. लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में खींच ले आई.
एक्टर की मां स्कूल में होने वाले नाटकों को डायरेक्ट किया करती थीं. जिन्हें देख-देखकर आदित्य का मन एक्टिंग की ओर खींचा. जिसके बाद वो पहली बार ‘लंदन ड्रीम्स’ में सलमान के साथ साइड रोल में नजर आए थे.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।