बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री का आज जन्मदिन है. ये खूबसूरत एक्ट्रेस उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में ही बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स के साथ काम किया. 80 और 90 के दशक में मीनाक्षी डायरेक्टर्स की सबसे विश्वसनीय कलाकर मानी जाती थी.
16 नवंबर 1963 में धनबाद में पैदा हुई मीनाक्षी का असली नाम शशिकला शेषाद्री था फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मीनाक्षी रख लिया था. हालांकि मीनाक्षी ने इंडस्ट्री को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया था.
अपने करियर में उस समय वह सबसे ऊंचाई पर थी. जब फिल्में छोड़कर उन्होंने घर बसाने का फैसला कर लिया था. उन के फैसले से इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा था.
मात्र 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली इस एक्ट्रेस को पहला ब्रेक मिला फिल्म पेंटर बाबू से, हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली.
शेषाद्री को फिल्म हीरो से सबसे ज्यादा पहचान मिली, उनके ऑपोजिट जैकी श्रॉफ इस फिल्म में काम कर रहे थे. इस फिल्म ने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया ,और मीनाक्षी को हर प्रोड्यूसर डायरेक्टर अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए अप्रोच करने लगे.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।