Thursday, September 28, 2023

Pledge to donate organs : Vijay Deverakonda ने किया ऐसा काम, मरने के बाद भी एक्टिंग के अलावा इसलिए किए जाएंगे याद

साउथ सिनेमा के जाने-माने स्टार विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई दिए थे. हालांकि, उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. वहीं, आने वाले दिनों में भी उनके पास कई फिल्में हैं. लेकिन फिलहाल हम उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में बात नहीं करने वाले हैं. बल्कि आपको देवरकोंडा के उस कदम के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से सराहना मिल रही है. आपको बता दें कि उन्होंने ये फैसला अकेले नहीं किया है, बल्कि उनकी मां ने भी उनका पूरा साथ दिया है.

यह भी पढ़ें- Brahmastra 2 : Vijay Deverakonda के हाथ में कभी था ही नहीं ये मौका, अब हुआ खुलासा

विजय और उनकी मां माधवी देवरकोंडा हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां एक्टर ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां ने अपने अंक दान करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “डॉक्टर मुझे बताते हैं कि डोनर्स की वजह से ही बहुत सारी सर्जरी हो रही हैं. यह अविश्वसनीय है कि इतने सारे लोग लोगों के लिए दान कर रहे हैं. यह एक खूबसूरत चीज है.”

नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।

Related Articles

नवीनतम