‘अतरंगी रे’ में अपने बेहतरीन किरदार से लोगों के दिलों में छा जाने वाली सारा अली खान के पास आने वाले दिनों में कई फिल्में हैं. इसी तरह उनकी एक अपकमिंग फिल्म से दो बीटीएस तस्वीरें सामने आयी हैं. जो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गई हैं. जिस पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. जहां दोनों के फैंस ने उनकी तारीफ की है. वहीं, कुछ यूजर्स ने सारा के अंदाज पर सवाल भी उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan dating Shubman Gill : दोनों के प्यार पर लगी मुहर! बातों-बातों में हो गया इजहार
सारा की ये तस्वीरें पैपराजी इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही हैं. जिनमें से पहले तस्वीर में विक्की बाइक पर बैठे नीचे देख रहे हैं. जबकि सारा उनके बगल में खड़ी होकर और हाथ से अपने चेहरे को ढके हुए सामने की तरफ देख रहीं हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में वो दोनों धूप से चेहरा बचाकर ऊपर की तरफ देख रहे हैं. इस दौरान विक्की टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में दिखाई दिए. सारा मंगलसूत्र, कान में झुमके, साड़ी पहने और मांग में सिंदूर लगाए बिल्कुल परफेक्ट बीवी के लुक में दिखीं.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।