Thursday, September 28, 2023

इसकी आंखों को आराम मिले😂😂

नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके और इसकी आंखों को आराम मिले😂😂

पप्पू लड़की देखने गया
पप्पू: कितने तक पढि हो
लड़की: B.A तक.
….
पप्पू ने मना कर दिया
और बोला साली दो
अक्षर पढी है वो भी उलटे
😝😝😝😝😝


संता पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा:
बीवी ने कुछ कहा तो नहीं??
……
संता: न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे!
😜😜😜😜😜😜


हाथी ने चींटी को प्रपोज किया।
चींटी ने जवाब दिया, “”मैं भी तुम से प्यार करती हूं।
हाथी: तो फिर शादी से क्यों मना करती हो।
चींटी: मैं तुम से कितनी बार कह चुकी हूं!
मेरे घर में इंटर-कास्ट शादी तो हो सकती है
लेकिन इंटर-साइज नहीं।
😝😝😂😂😂😂😂

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम