मेहमान: बेटा, आपका नाम क्या हैं?
पप्पू: जी पप्पू
मेहमान: ये तोह घर का नाम हैं।
वो बताओ जो तुम्हे school में कहकर बुलाते हैं।
पप्पू: ओय पप्पू बहन के लोढ़े।
😂😂🤣🤣🤣
बेटा : मुबारक हो मां। आज मेरी सात जन्म के लिए नौकरी लग गई है।
मां : अच्छा बेटा वह कैसे?
बेटा : क्योंकि मां मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया है।
😂😂😂😂😂😂
छगन : मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा।
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए।
वेटर : लेकिन सर ये तो…
छगन : नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
वेटर : अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!
😝😝😂😂😂😂
भिखारी : भगवान के नाम पर कुछ दे दो।
लड़की : कुछ नहीं है बाबा, माफ करो।
भिखारी : कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी!
😂😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।