SSC GD Constable Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 (GD Constable Recruitment 2022) के पदों को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. SSC ने GD कॉन्स्टेबल 2022 के संशोधित पदों की लिस्ट (GD Constable Recruitment Revised Vacancy) जारी की है. इस संशोधित लिस्ट के तहत 20 हजार से अधिक रिक्तियां बढ़ा दी गई हैं. अब इस भर्ती के लिए पदों की संख्या 24369 से बढ़कर 45 हजार से ज्यादा हो गई है.
आपको बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हो गई, जोकि 30 नवंबर तक चलेगी. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sss.nic.in पर जाकर अपना फार्म भर दें. आयोग ने लॉस्ट डेट से पहले पदों की संख्या बढ़ाकर उम्मीदवारों को गुड न्यूज दी है.
ये है वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी की ओर से जारी संशोधित पदों के मुताबिक, अब जीडी कॉन्स्टेबल के 45,284 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन 45,284 पदों में से 40,274 पद पुरुष, 4,835 पद महिला और 175 पद एनसीबी उम्मीदवारों के लिए हैं. संशोधित रिक्तियों की लिस्ट के मुताबिक, एसएसएफ में 154 पद, एआर में 3,153 पद, आईटीबीपी में 1,787 पद, एसएसबी में 2,167 पद, सीआरपीएफ में 11,169 पद, सीआईएसएफ में 5,914 पद और बीएसएफ में सबसे ज्यादा 20,765 पद भरे जाएंगे.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।