कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं ..???
.
.
एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे …!!!!
.
.
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक
सब सोच लेते हैं……….!!!!!!!!!!!!!!!!!
😂😂😂😂
पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला,
‘डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।’
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई:
हाय, हाय! ममी जी को क्या हो गया?
😝😝😜🤣🤣🤣
संताः मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थीं।
बंताः गर्दनें क्यों नहीं काटीं?
संताः वे पहले ही कट चुकी थीं।
😂😂😂😂😂😂
नौकर: मालिक कल रद्दी की टोकरी में दस-दस के दो नोट मिले थे।
….
मालिक: मैंने ही उन्हें फेंका था वह असली नहीं हैं।
नौकर: इसीलिए तो वापस कर रहा हूँ।
😜😂😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।