प्रेमी: मुझे एक kiss दे दो।
प्रेमिका: नहीं, अगर मैं गर्भवती हो गई तो।
प्रेमी: kiss करने से गर्भवती नही होते।
प्रेमिका: नहीं, अगर मैं एकबार शुरू हो गई तो उसके बाद मैं अपनी आपका भी नहीं सुनती हूँ।
😂😂😂😂
एक महाशय की ससुराल गांव में थी।
एक बार वह ससुराल पहुचे और उन्होंने अपने साले साहब को एक बढिया किस्म की इत्र की शीशी भेंट में दी।
साले साहब ने इत्र अपनी हथेली पर डाला और चाट गए।
बहनोई को बडा गुस्सा आया उन्होंने ससुर जी से शिकायत की।
इस पर ससुर जी बोले – बडा नालायक हैं।
घर में रोटी थी तो रोटी में लगाकर खाता।
😝😝😝😂😂😂😂
अपने वकील पति से पत्नी ने कहा – ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ?
पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं।
.
वकील पति – ने मुस्कराकर जवाब दिया – कुछ दिन और सब्र करो।
एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं।
जैसे ही उनका घर उजडेगा, अपना घर बस जाएगा।
😝😝😂😂😂😂😂
पण्डित जी -तुम्हरा विवाह एक पियक्कड से होगा और विवाह के पश्चात कुछ वर्षों तक तुम बहुत दुखी रहोगी।
गीता – परन्तु पण्डित जी उसके बाद क्या होगा ?
पण्डित जी- उसके बाद तुम्हें दुख सहने की आदत पड जाएगी।
😝😝😂😂😂🤣🤣🤣
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।