पति : तुमने तो सुबह कहा था की रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है ..???????
.
.
पत्नी : ऑप्शन अभी भी दो हैं
पति : वो कैसे ..??????
.
.
.
.
पत्नी : खाना है तो खाओ ……..नहीं तो रहने दो
शिष्य – गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं
जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो,
पति को समझती हो
कभी झगड़ा नहीं करती हो ?
गुरूजी – उसे मन का वहम कहते हैं
बेटा.. मन का वहम !… 😄😂
पत्नी पति से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है
😂😂😂😂😂
Sanskrit Teacher –
What is the meaning of
‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’🤔
Student Said –
“तू सो जा 👩 माँ,
मैं ज्योति 👧 के घर जा रहा हुँ ।”
😜😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।