fbpx
Saturday, June 10, 2023

टीचर अभी तक बेहोश है🤣🤣

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना हैउसने बर्तन धोयउसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।
🤣🤣

संता ने एयर पोर्ट पे फोन लगाया, 📲📲

संता – हा जी मैडम,
पंजाब से अमेरिका जाने में कितना टाइम लगता है।✈️✈️

लड़की – just ….. 1 second सर।

संता (फोन पे कहते हुए) – छोड़ यार लगता है पी कर बैठी है।

🤣🤣🤣🤣


संता – अरे यार तुझे पता है मैं कल शिकार खेलने गया।

बंता – अच्छा फिर।

संता – वहां शेर अपने पंजे पैने कर रहा था,

जैसे ही उसने मुझे देखा वो मेरे पीछे भागा,

जैसे ही उसने मुझपे हमला किया वो फिसल गया,

फिर उसने तेज भाग कर मेरी गर्दन पकड़नी चाही लेकिन वो फिर फिसल गया।

बंता – अरे बापरे अगर तेरी जगह मैं रहता तो मेरी 💩पॉट्टी निकल जाती।

संता – आबे साले, तो शेर फिर फिसल किसपे रहा था।

😂😂😅😅


संता बंता के बीच जमीन जायदाद को ले कर जागड़ा हो गया,

संता वकील के पास गया,

वकील – आप का पक्ष बहुत कमज़ोर है, सबूत भी कम है,
जीतना बड़ा मुश्किल है।

संता – जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो? 🍱

वकील – नहीं जज बहुत बहुत कठोर है। और अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार पक्की।

संता अगले दिन केस जीत गया! 😇😇

वह दौड़ा दौड़ा वकील के पास आया और बोला –

आप की कल वाली ट्रिक काम आ गई, मिटाई का डिब्बा देने वाली।

वकील – मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दे दिया मगर तू जीता कैसे?

संता – दरअसल मैने मिठाई के डिब्बे पर लिखा था,

“बंता सिंह की तरफ से भेंट”

वकील बेहोश।।😂😂😂😂

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम