इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…”
😂😂😂
बंता – यार ये रामदेव वाला नूडल लिया है, 🍜🍜
इसे खाना कैसे है?
संता – एक नाक को बंद कर के दूसरे नाक से अंदर ले..!
😂😂🤣🤣
जेलर – कल सुबह 5 बजे तुम्हे फांसी दी जाएगी।
संता सरदार – हा हा हा हा..
जेलर – क्या हुआ?
संता – मैं तो उठता ही 🕘 नौ बजे हूं..।
😂😂😂😂
संता – तेरा भाई आज कल क्या कर रहे है? 🤔🤔
बंता – एक दुकान खोली थी, अब जेल में है।
संता – वो क्यों?
बंता – दुकान रात को खोलेगा, वो भी किसी और की तो जेल में ही होगा न।
😂😂😅😅
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।