पत्नी : अजी सुनते हो मैं मार्केट जा रही हूँ
आपको कुछ चाहिए?
पति : हाँ मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिए
जीवन की सार्थकता क्या है वो चाहिए
मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है
जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए
मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए
पत्नी(गंभीर स्वर में) : Blenders Pride या Signature?
संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया!
.
इंस्पेक्टर ने कहा इसको “चिड़िया घर” ले जाओ!
.
संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था!
.
इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, “इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए?
.
“संता: कल गया था, खूब घूमे और बड़ा मजा आया!
आज”कुतुब मीनार” जा रहे हैं!
😂😂😂😂😂😂
एक बार एक आतंकवादी ने बूढ़ी औरत के घर में बम रख दिया।
आसपास के लोगों ने देखा तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे:
बुढ़िया बम है, बुढ़िया बम है…..!
. . . . . .
बुढ़िया (शर्माते हुए बोली): धत। वो तो मैं जवानी में थी….! अब नहीं रही।
😂😂😂😂😂😂
डॉक्टर- आपकी परेशानी व बीमारे का कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है।
असल में मैं समझजता हुं कि यह नशे की वजह से हैं।
.
मरीज -कोई बात नहीं, जब आपका नशा उतरेगा, तब आ जाऊंगा।
😝😝😝😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।