बेरोजगारी से तंग आकर
जो शख़्स बाबाजी बन जाते है
लोग उसी के पास रोजगार के लिए
ताबीज लेने पहुँच जाते है
पापा- कितनी फ्रीक्वेंसी का भूकंप आया था।
बेटा – 7.9 का।
पापा – अरे वाह बेटा, आजकल तो भूकंप भी तेरे नंबर से ज्यादा आने लगे।
😂😂😂😂😂😂
एक आदमी के घर डाकू घुस गए और उन्होंने लूट का सारा सामान ट्रक में लाद दिया तो उस आदमी ने एक संदूक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसे भी ले जाओ. .
डाकुओं का सरदार शादीशुदा था और अकलमंद भी तो उसने पूछा : क्यों, इसमे तेरी बीवी है? .
आदमी : नहीं, वो तो अलमारी में चली गयी, इसमे मेरी सास है।
😝😝😝😂😂😂😂
छगन की 90 साल की दादी गुजर गईं। मैय्यत में कई लोग रो रहे थे।
पहला आदमी : अम्मा… हमें भी ले जातीं..
दूसरा आदमी : अम्मा हमें भी ले जातीं…
दो-चार आदमी और बोले : अम्मा हमें भी ले जातीं..
छगन (गुस्स में) : अबे सालों चुप हो जाओ…अम्मा क्या लोडिंग टेम्पो करके गई हैं।
🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।