भक्त: बाबा प्यार करना पड़ता है या हो जाता है?
बाबा: बेटा अगर लड़की खूबसूरत हो और स्कूटी (Scooty) पे हो तो हो जाता है और अगर लड़की बदसूरत हो और ऑडी (Audi) में हो तो करना पड़ता है।
अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ??
पुत्र- गैरहाजिर रहने के कारण।
पिता- तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे।
पुत्र- नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।
😝😝😝😂😂😂😂
एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करते हुए देख लिया।
…..
बच्चा- मुझे भी करने दो, वरना मैं आपके मम्मी-पापा को बता दूंगा।
…..
लड़की- ले यार, तू भी कर लें…।
…..
बच्चा बहुत देर तक कोशिश करता रहा, पर लंबाई (हाइट) कम होने के कारण किस नहीं कर पाया।
…..
अंत में बच्चा परेशान होकर बोला-
…..
भाड़ में जाए दुनियादारी! जो काम गलत है, वो गलत है..। मैं तो बताऊंगा….!!
😜😜😜😂😂😂
दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला. 😀
😝😝😝😝🤣🤣🤣
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।