ज़िन्दगी नु प्यार अस्सी तेरे तो ज्यादा नहीं करदे,
किसे होर ते ऐतबार अस्सी तेरे तो ज्यादा नहीं करदे,
तू जी सके मेरे बिन यह ता चंगी गलल है सज्जन,
पर अस्सी जी लावेंगे तेरे बिन यह वादा नहीं करदे.
लड़की: कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का: शाहजहाँन जैसा,
लड़की: तो ताजमहल बनवाओ,
लड़का: जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हुँ.
पप्पू: मेरे बाप के आगे बडे बडे लोग
कटोरी लेके खडे होते है,
लड़की: अच्छा! कौन है तुम्हारा बाप?
पप्पू: पानी पूरीवाला.
पप्पु बहूत देर से एक लड़की को घुर रहा था,
लड़की :- तेरे घर में माँ बहन नहीं है क्या?
पप्पु :- है न तभी तो देख रहा हुँ,
क्योंकि माँ को बहू और बहन को भाभी चाहिए.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।