तीसरा विश्वयुद्ध शादियों में घरातियों- बरातियों
के बीच डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर लड़ा जायेगा….
लिख के रख लो
विणा अपने पति से: तुम सच मे,
बहुत सीधे साधे और भोले हो,
तुम्हे कोई भी आसानी से बेवकूफ बना सकता है.
पति: सच कह रही हो,
शुरुवात तो तुम्हारे पापा ने ही की है.
पति : अगर मै मर गया तो
तुम दूसरी शादी करोगी??
वाईफ : नहीं, मै अपनी बेहेन के
साथ पूरी ज़िन्दगी रह लुंगी.
वाईफ : अगर मै मर गयी तो तुम
दूसरी शादी करोगे?
हसबंड : मै भी तुम्हारी बेहेन
के साथ पूरी ज़िन्दगी रह लूंगा.
पहला दोस्त :’ यार मै जिस लड़की को चाहता हुँ, उसने मुझसे शादी नहीं की.
दूसरा दोस्त :’ तुमने उसे बताया के तेरा चाचा करोडपती है ?
पहला दोस्त :’ हाँ मेने बताया था.
दूसरा दोस्त :’ तो फिर ?
पहला दोस्त :’ अब वो मेरी चाची है.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।