दोस्त हमेशा काले बनाओ
क्योंकि वो रंग नही बदलते😂
गर्लफ्रेंड: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंदीदा चोकलेट खा लेता हूँ.
और तुम क्या करती हो मेरी याद आये तब,
गर्लफ्रेंड: मैं भी ‘विमल’ खा लेती हु.
सावधान इंडिया!
मेरे हिसाब से दुनिया मे,
सतर्क इन्सान वही है,
जो टॉयलेट मे बैठने से पहले,
पानी का नल चला कर देख ले,
की, पानी आ रहा है की नही.
Girl :- अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी हो..
Boy :- इसीलिए इतनी देर से सोच रहा हूँ के,
मेरे पास भैस क्यों खड़ी है !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।