fbpx
Saturday, June 10, 2023

टंकी में टंकी, टंकी में पानी

टंकी में टंकी, टंकी में पानी
बाबू शोना के चक्कर में
don’t waste your Jawaani😁

सांता – आज तेरे मोबाइल पे बड़े “I LOVE U” के मैसेज आ रहे है,
क्या बात है?
बंता – ओ कुछ नही यार, अपनी ऐसी किस्मत कहा,
आज तो बीवी का मोबाइल लाया हु !


एक लड़का फ़ैल हुआ उसके पापा ने कहा,
देख-देख उस लड़की को देख,
वो तुम्हारे साथ पढ़ती है और 1st आयी है.
लड़का: देख देख क्या देख,
उसीको देख देख के तो फ़ैल हुआ हूँ !


लड़की – अगर मै मर जाऊ तो तुम क्या करोगे?
लड़का – मै भी मर जाऊंगा,
लड़की – पर क्यों?
लड़का – कभी कभी ज्यादा ख़ुशी भी जान ले लेती है !

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम