She – मेरे घरवाले सरकारी नौकरी
के बिना नहीं मानेंगे
Me: अरे अगर लग गई ना
तो मेरे घरवाले नही मानेंगे
लड़की – परसो मै तुम्हे राखी बांधने आयी थी,
पर तुमने नहीं बंधवाई क्यू?
लड़का – अगर में तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊ
तो क्या बंधवायेगी, बात करती है.
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
बंता : तेरे घर से हमेशा हसने कि आवाज़ आती हे,
इतनी खुशी का राज़ क्या हे?
संता : मेरी बीवी मुझे जूते मारती हे,
लग जाये तो वो हसती हे,
नही लगे तो में हसता हु !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।