fbpx
Saturday, June 10, 2023

Delhi: Energie gym के मालिक की गोली मार कर हत्या, तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Mahendra Agarwal, owner of Energie gym was shot dead in East Delhi, says Delhi police: दिल्ली में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां तीन बदमाशों ने एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. तीनों लोगों ने जिम में घुस कर महेंद्र अग्रवाल के साथ बहस की, फिर उन्हें गोली मार दी. वो दिल्ली में जिम एक्विपमेंट के होल सेलर का भी काम करते थे. उनके जिम की कई शाखाएं हैं, जिसका हेडक्वॉर्टर प्रीत विहार इलाके में है. यहीं पर उनके साथ वारदात को अंजाम दिया गया.

अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए बदमाश

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र अग्रवाल अपने अपने ऑफिस में थे. रात करीब 8 बजे बदमाश उनके दफ्तर में घुसे. किसी बात को लेकर उनके साथ बहस की और फिर तीन गोलियां उन्हें मार दी. इनमें से एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी. जिससे उनकी जान चली गई. तीनों बदमाश इतने शातिर थे, कि गोली मारने के बाद वो अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए. ताकि उनकी पहचान न हो पाए. पूर्वी दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, लेकिन बदमाश फरार

इस वारदात की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे. इसके तुरंत बाद मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की टीम ने भी अपनी पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम तलाशी अभियान चला रही है. इसके अलावा परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनका किसी के साथ विवाद तो नहीं चल रहा था.

नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।

Related Articles

नवीनतम