लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले बेरोजगार …
शिक्षक: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया..
बोलो तुम्हे क्या सजा दूँ?
पप्पू: सर वो लास्ट बेंच वाली लड़की ने भी,
होमवर्क नहीं किया.
“हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो”
एक सफल आदमी वो है जो अपनी
बीवी के खर्च से ज्यादा कमा सके..
एक सफल औरत वो होती है जो ऐसा
आदमी खोज सके.
पापा: दिन भर फेसबुक पर बैठा रहता है,
ये तुझे रोटी नहीं देने वाली,
बेटा: पापा मुझे भी पता है रोटी नहीं देगी,
पर रोटी बनाने वाली तो यही मिलेगी!
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।