लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है… वो customer care फ़ोन करती है और पूछती है 1 msg 10 लोगों को एक साथ भेजना है कैसे भेजू ?
customer care: क्या msg है?
लड़की : जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है जल्दी से 100 का recharge करवा दो… 😀😝😜😃😄
शादी करनी हो तो,
अपनी गर्लफ्रेंड से करो..
दूसरों की गर्लफ्रेंड से तो,
घरवाले भी करवा देते है.
माँ अपने बेटे से: उठ जा कम्बखत,
देख सूरज कब का निकल आया है,
बेटा अपनी माँ से: तो क्या हुआ माँ!
वो सोता भी तो मुझसे पहले है.
पत्नी : ‘RAEES’ देखने चले?
पति : मैं उस ‘KAABIL’ नहीं..
पत्नी : तो ‘KAABIL’ चले?
पति : मैं उतना ‘RAEES’ नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने ‘DANGAL’ देखा.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।