सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से ज़रूर बात करें,
क्योंकि ज़हर ही ज़हर को मारता है।😀😝😜😃😄
एक व्यक्ति नदी में डूब रहा था,
व्यक्ति: बचाओ गणेश जी बचाओ..
गणेश जी आये और नाचने लगे,
व्यक्ति: आप नाच क्यों रहे हो?
गणेश जी: तू भी मेरे विसर्जन में बोहोत नाचता है.
डॉक्टर: अब क्या हाल है?
मरीज़: पहले से ज़्यादा ख़राब है.
डॉक्टर: दवाई खाली थी क्या?
मरीज़: नहीं दवाई की शीशी तो
भरी हुई थी.
डॉक्टर: मेरा मतलब दवाई लेली थी?
मरीज़: आप ने दी तो मैंने लेली.
डॉक्टर: बेवकूफ दवाई पिली थी?
मरीज़: नहीं दवाई तो लाल थी.
डॉक्टर: गधे दवाई को पीलिया था?
मरीज़: नहीं जी पीलिया तो मुझे था.
पिंकी बहुत तेजी से स्कुटी चला रही थी,
और उसने रेड लाइट क्रॉस कर दी..
ट्रैफिक पुलिस: चलो स्कुटी साइड में खडी करो,
तुम्हारा चालान कटेगा.
पिंकी: सर मुझे माफ कर दो This Is My First Time.
ट्रैफिक पुलिस: तुम्हे रेड लाइट नहीं दिखी थी क्या?
पिंकी: दिखी तो थी पर आप नहीं दिखे,
न जाने कहा छुप कर बैठे थे.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।