लड़की – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”
ये देखकर समंदर के पास खड़े बुजुर्ग बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”
एक फैमिली शोले फिल्म देख
कर अपने घर आयी.
तभी पति ने पत्नी से,
रोमांटिक अंदाज़ में कहा,
नाच बसंती नाच..
तभी उनका छोटा बच्चा बोला,
नहीं मम्मी ईस कुत्ते के सामने मत नाचना..!
हमको यु पागल बनाना छोड दो,
बेवजह हर बात पे सताना छोड दो,
तुम्हारी खुशबू अलग ही होती है मेरे दोस्त,
बर्तन वाले साबुन से नहाना छोड दो.
अकबर : मुझसे वादा कर तेरी बीवी की पहली किस मुझे लेने देगा,
बीरबल : वादा हुजूर! पर मेरी भी एक शर्त है,
अकबर : बोल?
बीरबल : शादी आपकी बहन से करूंगा.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।