ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां आसानी से नही देती…लेकिन लड़के आसानी से दे देते हैं !
नोट : जिन 95 % लोगो का दिमाग वहाँ तक पहुंच गया है कृपया वापस आ जायें !
जबाब वो नही है जो सोच रहे हो..
इसका जवाब है अपना फोन नमबर..!!
पहला दोस्त :’ यार मै जिस लड़की को चाहता हुँ, उसने मुझसे शादी नहीं की.
दूसरा दोस्त :’ तुमने उसे बताया के तेरा चाचा करोडपती है ?
पहला दोस्त :’ हाँ मेने बताया था.
दूसरा दोस्त :’ तो फिर ?
पहला दोस्त :’ अब वो मेरी चाची है.
आजकल दो चीज सिर्फ किस्मत वालो
को ही मिलती है..
एक तो जंगल में घुमता सफेद हाथी..!
और,
दुसरा बिना अफेयर वाला जीवन साथी.
बंता ने संता से पूछा :
आपको एयर होस्टेस ने थप्पड़ क्यों मारा?
संता : मैंने पूछा की,
सुसु करने की जगह कहा है,
वो बोली पीछे,
मैंने कहा पहले तो आगे हुआ करती थी.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।