Monday, September 25, 2023

साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना

साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना,
और हल्का सा छू कर ख़ुशी खुशी लौट आना,
यूँ लगे कि जैसे सारा जहाँ जीत लिया हो .
….इसी को कब्बडी कहते है !
कभी खेल कूद भी लिया करो मोहब्बत के मरीज़ो …
खेल मंत्रालय भारत सरकार..!!

कामवाली: मालकीन आपकी पुरानी
साडी मुझे नहीं चाहिए.
मालकीन : क्यू?
कामवाली : आपकी साडी पहनने के
बाद साहब मेरे पास भी नही आते,
और ड्राइवर परेशान करता है.


विणा अपने पति से: तुम सच मे,
बहुत सीधे साधे और भोले हो,
तुम्हे कोई भी आसानी से बेवकूफ बना सकता है.
पति: सच कह रही हो,
शुरुवात तो तुम्हारे पापा ने ही की है.


पति : अगर मै मर गया तो
तुम दूसरी शादी करोगी??
वाईफ : नहीं, मै अपनी बेहेन के
साथ पूरी ज़िन्दगी रह लुंगी.
वाईफ : अगर मै मर गयी तो तुम
दूसरी शादी करोगे?
हसबंड : मै भी तुम्हारी बेहेन
के साथ पूरी ज़िन्दगी रह लूंगा.

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम