पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
अपना बच्चा रोये तो दिल मे दर्द होता है,
और दुसरे का रोये तो सिर मे.
अपनी बीवी रोये तो सिर मे दर्द होता है,
और दुसरे की रोये तो दिल मे.
पूरी शराब की बोतल ही गटक ली आज उसने.
बीवी ने तो सिर्फ इतना ही कहा था के आज ‘PK‘ दिखा दो.
एक आदमी राम मंदिर गया और रोने लगा,
हे राम मेरी बिवी खो गयी,
राम जी बोले,
बाजूवाले हनुमान मंदिर मे जाके बोल,
मेरी भी उसी ने धुंडी थी.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।