मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं…!
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…!
सरदारजी आपको लोगो ने क्यो मारा?
सरदार: यार मेरी फोटो बस मे गिर गयी,
तो मैने मैडम से कहा जरा साडी उपर करो फोटो लेना है.
मेरी बात गौर से सुनना,
अगर कोई आपको पागल कहे तो दुखी
मत होना, अफ़सोस भी मत करना और
रोना भी मत, बस आराम से चेयर
पर बैठ कर सोचना की.
साले को पता कैसे चला.
यह जो हसीनाओं के बाल होते है,
लड़को को फ़साने के जाल होते है,
पी जाती है सारा खून लड़को का,
तभी तो गाल इतने लाल होते हैं..
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।