सोनू – क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू – कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा थाआइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।
माँ अपने बेटे से: उठ जा कम्बखत,
देख सूरज कब का निकल आया है,
बेटा अपनी माँ से: तो क्या हुआ माँ!
वो सोता भी तो मुझसे पहले है.
पत्नी : ‘RAEES’ देखने चले?
पति : मैं उस ‘KAABIL’ नहीं..
पत्नी : तो ‘KAABIL’ चले?
पति : मैं उतना ‘RAEES’ नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने ‘DANGAL’ देखा.
प्यार और “11:59pm” में क्या फर्क है?
Confused ?
Simple! दोनों के बाद १२ बजते है,
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।