fbpx
Saturday, June 10, 2023

Delhi Sadar Bazar Blast : दिल्ली के व्यस्तम सदर बाजार में जोरदार धमाका, दहशत में लोग

Delhi Sadar Bazar Blast : देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बिजी मार्केट माने जाने वाले सदर बाजार से शनिवार की शाम को ब्लास्ट की खबर सामने आई है. सदर बाजार के इलाके में स्थित एक दुकान में यह धमाका हुआ है, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से धमाके से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों और मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

सदर बाजार के कुतुब रोड (Delhi Sadar Bazar Blast) में एक दुकान में शाम 6:20 बजे अचानक से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि, किस वजह ये विस्फोट हुआ है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. धमाके की पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अचानक से धमाका हुआ और फिर धुंआ उठ रहा है. 

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि इस घटना में अभी एक व्यक्ति घायल है और जांच के बाद पता चलेगा कि ब्लास्ट (Delhi Sadar Bazar Blas) किन कारण से हुआ है. वहीं दुकानदार ने कहा कि ब्लास्ट इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी थी. दुकानदार के अनुसार, तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है. 

नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।

Related Articles

नवीनतम