अगर लोगों के दिल में जिंदा रहना है,
तो लोगों से पैसा उधार ले लो.
भिकारी: साहब एक रुपया दे दो.
साहब: तुम्हे शरम नही,
रोड पर खडे होकर भीक मांगते हो,
भिकारी: अब तुझे एक रूपये मांगने के लिए
ऑफिस खोलु क्या?
साइकिल चलाकर पैर दुखे तो बाईक ली,
बाईक चलाकर पीठ दुखी तो कार लाये,
कार चलाकर पेट निकला तो जिम ज्वाइन किया और
जिम में वापस साइकिल,
इसे कहते है रिसायक्लिंग.
लडका फोन पे अपने दोस्त को:
क्या बे कुत्ते के पिल्ले,
आया क्यों नही..?
जबाब आया: कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है,
मैं कुत्ता बोल रहा हूँ..
लडका: सॉरी अंकल.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।