fbpx
Sunday, June 11, 2023

बेटा आज तक कुंवारा है

मां ने कहा बेटा तेरा ब्याह तो मै उस लडकी से करूंगी
जो आधार कार्ड के फोटो मैं भी सुंदर लगे
बेटा आज तक कुंवारा है

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा
था
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर
रुक गया
और बोला:
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये
😝😝😝😝


एक ग़रीब आदमी बोला: – ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी!

अचानक यमदूत आया और बोला: – तुम्हारी जान लेने आया हूँ.

आदमी बोला: – लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक भी नही कर सकता?
😜😜😝😝😜😜😂😃😂


गर्लफ्रेंड – मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया …

बॉयफ्रेंड – अरे वाह …कौन सी कंपनी का ??

गर्लफ्रेंड – लावारिस !!!

लड़का बेहोस होते होते बचा …और बोला…..
अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही lava iris hai ….
😀😀😀😀

नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।

Related Articles

नवीनतम