छपरा में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश को विरोध का सामना करना पड़ा. हुंकार दल नेता विपुल चौबे ने सीएम नीतीश के काफिले के सामने जमकर हंगामा किया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए. विपुल चौबे ने सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने विपुल चौबे को ऐतिहातन तौर पर हिरासत में ले लिया है. सीएम नीतीश कुमार का विरोध विपुल द्वारा शराब कांड की वजह से किया जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा से पटना जाने के क्रम में शहर के जोगनिया कोठी के पास विपुल चौबे नाम के युवक ने सीएम नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया. युवक मूलरूप से गोपालगंज का रहने वाला है. विपुल चौबे हुंकार दल का नेता भी बताए जा रहे हैं. विपुल सीएम नीतीश द्वारा शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात ना करने के कारण नाराज था और लोगों की जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए सीएम नीतीश और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा था.
नोट: इस लेख में दी गई सभी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखी गई है।