पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
कोई गम नहीं मगर दिल उदास है,
तुझसे कोई रिश्ता नहीं फिर भी एहसास है,
कहने को बहुत अपने है मगर तू एक खास है,
ज्यादा इमोशनल ना होना ऊपर सब बकवास है.
मछली जल की रानी है:
इसका नया वर्जन..
पत्नी घर की रानी है,
करती अपनी मनमानी है,
काम बताओ तो चिढ जाएगी,
शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.
१ युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पे,
लिखते थे – अतिथी देवो भव,
फिर लिखा – शुभ लाभ,
फिर लिखा – यू आर वेलकम,
और अब – कुत्तों से सावधान !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।