सोनू – क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू – कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा थाआइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।
दिल में बसी है दोस्ती तेरी,
आँखों में बसी है तस्वीर तेरी,
जब भी आती है याद तेरी,
हम देखते है,
“Tom & Jerry..!”
जब देखा उन्होंने
तिरछी नजर से,
तो हम मदहोश हो गए.
पर जब पता चला
की नजर ही तिरछी है,
तो हम बेहोश हो गए !
पत्नी : फ़ोन पे इतनी धीमी
आवाज़ में किस से बात कर रहे हो?
पति : बहन से..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज़ में किस लिए?
पति : तेरी है, इस लिए.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।