अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ…!!!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है…!!!
गधा… मेरा मालिक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता…तुम भाग क्यों नहीं जाते
गधा… मालिक की खूबसूरत लड़की
जब पढ़ाई नही करती
तो मालिक बोलता है कि तेरी शादी गधे
से कर दूंगा
बस ऐसी उम्मीद से टिका हूं
😂😂😂😂😂😂😂
पत्नी ने अंग्रेजी की किताब
पढ़ते हुए पति से पूछा
ये complete और finish में क्या अंतर है ..???
….
पति :: जैंसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी लाइफ हो
गई complete
और तुम मुझे मिल गई तो मेरी लाइफ हो गई
finish…!
पति घर से फरार है।
😝😝😝😝😝😝
गांव की एक औरत ने तेजी से आ
रही बस को हाथ दिखाकर रोका
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और
पूछा: कहां जाना है?
….
औरत बोली:
जाना कहीं नहीं है….
बच्चा रो रहा है जरा पों-पों
बजा दो…!!
😂😂😂😂😂😂
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।