पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
सरदार लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुँचा,
माँ-बाप बोले: हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
सरदार बोला: कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.
पहला दोस्त :- यार मैंने अपनी बहन की डायमंड
रींग चुराकर मेरी गर्लफ्रेंड को दे दी,
दुसरा दोस्त : हरामखोर, दो दिन हमाली करके खरीदकर दी थी तेरी बहन को,
पहला दोस्त :- अबे मारता क्यों है बे साले तेरी बहन को ही तो दी है.
लड़की: कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का: शाहजहाँन जैसा,
लड़की: तो ताजमहल बनवाओ,
लड़का: जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हुँ.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।