नया संस्कार:
यदि आपके घर कोई पधारे
तो उसे पानी पूंछने से पहले कहिये “
प्रणाम,
लाइए में आपका फोन चार्जिंग में लगा दूँ”
एक लड़की : हे भगवान, मेरी शादी किसी समझदार आदमी से करवा दो,
भगवान : घर जाओ बेटी समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते !
सांता – आज तेरे मोबाइल पे बड़े “I LOVE U” के मैसेज आ रहे है,
क्या बात है?
बंता – ओ कुछ नही यार, अपनी ऐसी किस्मत कहा,
आज तो बीवी का मोबाइल लाया हु !
एक लड़का फ़ैल हुआ उसके पापा ने कहा,
देख-देख उस लड़की को देख,
वो तुम्हारे साथ पढ़ती है और 1st आयी है.
लड़का: देख देख क्या देख,
उसीको देख देख के तो फ़ैल हुआ हूँ !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।