टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
टीचर : कौन सी?
संजू : फेसबुक
🤣🤣
पति:- काम के लिए बाई रखे?
पत्नी:- नहीं चाहिए.
पति:- क्यों?
पत्नी:- तुम्हारी आदते मैं अच्छी तरह,
जानती हूँ. भूल गए?
पहले मैं भी बाई ही थी!
देवदास की तरह जान मत दो यारो,
प्यार को लात मारो यारो,
मेरी बात मानो यारो,
ना चंद्रमुखी ना पारो,
रोज़ रात एक किंगफ़िशर मारो,
और चैन से ज़िंदगी गुज़ारो..!
गर्लफ्रेंड: मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये हो,
पप्पू: चल पगली…कुछ भी हो
मैं शादी तुमसे ही करूँगा..
आंटी से कहना वो मुझे भूल जाएँ.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।