प्रेमिका – सामने खिड़की पर बैठा तोता अपनी मैना को कितना प्यार करता है। 🥰मैना को कितना खुश रखता है और एक तुम हो जो हमेशा लड़ते ही रहते हो ☹️
प्रेमी – ध्यान से देखो डार्लिंग…. तोता तो रोज वही होता है, पर मैना हमेशा नई लाता है…बोलो मैं भी ले आऊँ 😛😁
मुकेश अंबानी: अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नही देख सकता,
संता: हमारे पास भी ऐसी ही खटारा कार थी,
बेच दी.
सरदार अपनी बीवी के साथ टॅक्सी मे बैठा,
ड्राइवर ने आईना सेट किया,
ये देखते ही सरदार: ( गुस्से मे ) साले मेरी बीवी को देखता है,
तु पीछे बैठ टॅक्सी मे चलाऊंगा !
मालकीन रो रही थी,
तभी जाकर नौकरानी ने पुछा,
नौकरानी: क्या हुआ मालकीन?
मालकीन: मुझे शक है की तेरे मालिक का
ऑफिस मे किसी दूसरे लडकी के साथ चक्कर है.
नौकरानी: नही मालकीन, ऎसा मत सोचिए,
मालिक मुझे धोका नही दे सकते !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।