अजब समस्या!
पत्नी – अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, वह बहुत बुरा लागता है।
पति – मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूँ तो और भी बुरा लगेगा।
वाईफ:- अगर मै माउंट एवरेस्ट
पर चढ़ूँ तो आप मुझे क्या दोगे?
हसबंड:- पगली,
इसमें पूछने वाली क्या बात है.
“धक्का”
अमीर आदमी: आज मेरे पास 14 कार,18 बाइक्स, 4 बंगले, 3 फार्महाउस है,
तुम्हारे पास क्या है?
गरीब आदमी: मेरे पास बेटा है,
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है.
पत्नी: शरम नही आती, दुसरी
औरत को घुर घुर कर देख रहे हो!
अब तुम शादी शुदा हो.
पती: ऐसा कहा लिखा है की उपवास
हो तो खाने का मेनू भी नही देख सकते.
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।